-
Advertisement
फिल्मी स्टाइल में दिल्ली एयरपोर्ट से उठाया कारोबारी, फिर क्या हुआ पढ़ें खबर
ऊना। आपने फिल्मों (Flim) में देखा होगा कि पुलिस (Police) गैंगस्टर को एयरपोर्ट (Airport) से उठाती है और गिरफ्तार कर लेती है। ऐसा ही कुछ कारनामा ऊना पुलिस ने दिल्ली के एयरपोर्ट में किया है। जानकारी के अनुसार हिमाचल सरकार को 10 करोड़ का चूना लगाने वाले जिला के एक शराब कारोबारी को ऊना पुलिस (Una Police) ने दिल्ली के एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। कारोबारी फ्लाइट से बैंकाक (Bangkok) भागने की फिराक में था। कारोबारी पर धोखाधड़ी मामले की एफआईआर (FIR) दर्ज होने के बाद आरोपी भूमिगत हो गया था, जिसे अब पुलिस ने तीन साल बाद काबू किया है। बता दें कि शराब कारोबारी के खिलाफ चार नवंबर, 2018 को ऊना पुलिस ने धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की थी।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः ऑनलाइन सामान दिखा शिमला के शख्स को लगाया एक लाख 80 हजार का चूना
पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता ने ये आरोप लगाए थे कि शराब कारोबारी (Liquor Merchant) ने दस्तावेजों में गड़बड़ी की है और सरकार को करीब 10 करोड़ के टैक्स का चूना लगाया है। शिकायतकर्ता ने कहा है कि दस्तावेजों में गड़बड़ी का पता उन्हें आरटीआई के तहत मिली जानकारी से पता चला। शराब कारोबारी पर एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही लेकर लापता हो गया था। पुलिस ने हर संभावित स्थानों पर इसकी तलाश की, लेकिन कारोबारी का कहीं कोई पता नहीं चलाए जिसके चलते पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया था और अब एयरपोर्ट अथॉरिटी के जरिए ये कारोबारी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। एसपी ऊना (SP UNA) अर्जित सेन ने बताया कि ऊना पुलिस ने रविवार को शराब कारोबारी को अदालत में पेश किया, जहां माननीय अदालत ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश जारी किए हैं। वहीं, अब ऊना पुलिस ने इस मामले को लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group