-
Advertisement
Smartphone लेना होगा महंगा, जल्द ही बढ़ सकते हैं दाम; जानिए वजह
Smartphone: नेशनल डेस्क। स्मार्टफोन के दाम जून महीने से बढ़ सकते हैं। ऐसे में जो भी यूजर्स समार्टफोन (Smartphone) लेने की सोच रहे हैं वह जून से पहले ही फोन खरीद लें। फोन की कीमतों में 10 से 15 प्रतिशत तक इजाफा हो सकता है। सामने आई एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है। समार्टफोन की कीमत में ये इजाफा मेमोरी चिप (DRAM) की कीमत में बढ़ोतरी की वजह हो सकती है। हालांकि, बजट से पहले सरकार ने फोन के कंपोनेंट पर लगने वाले कस्टम ड्यूटी कम किए हैं, फिर भी मोन खरीदने के लिए आपको ज्यादा खर्चा करना पड़ सकता है।
चिप की कीमत में इजाफा
Trendforce रिसर्च फर्म की रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग और मैक्रॉन मार्च से अपने चिप की कीमत में इजाफा करने वाली हैं। ये दोनों कंपनियां मेमोरी चिप बनाने का काम करती हैं। चिप के महंगे होने का असर फोन पर पड़ेगा और जो भी फोन जून में लॉन्च होंगे तो उनकी कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। यह दोनों कंपनियां अपने चिप की कीमत में मार्च तिमाही में 15 से 20 फीसद तक का इजाफा करने वाली हैं।
इस वजह से भी महंगे हो सकते हैं फोन
चीनी करेंसी मजबूत होने की वजह से भी भारतीय स्मार्टफोन इंडस्ट्री में चीन से इंपोर्ट किए जाने वाले कंपोनेंट्स के लिए पहले के मुकाबले अब ज्यादा खर्च करने पड़ सकते हैं। वहीं, केन्द्र सरकार ने इस साल बजट में मेक इन इंडिया पर फोकस किया है, जिसका फायदा स्मार्टफोन इंडस्ट्री को भी होगा। सरकार ने कम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए बजट को बढ़ाया है।