-
Advertisement
हिमाचल में यहां उगाया सीप मशरूम
बंजार। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला की तीर्थन घाटी की ग्राम पंचायत शिरीकोट में अनाह गांव में प्राकृतिक खेती की तकनीक अपना कर सीप मशरूम तैयार किया गया है। इस विधि द्वारा मशरूम को प्राकृतिक तौर पर उगाने में केबल एक माह का समय लगता है। प्राकृतिक खेती पूर्णतया देसी गाय के गोबर और गौमूत्र पर आधारित खेती है। सीप मशरूम का बीज कृषि विश्वविद्यालय से लिया था और इसे एक माह पहले पॉलीथीन के पैक में भूसे की फंगस में डाला गया था और करीब 15 दिन अंधेरे कमरे में रखने के पश्चात इसमें मशरूम उगना शुरू हुआ। फिर इसे और नमी प्रदान की गई और अब यह लगभग तैयार हो चुका है।