-
Advertisement

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के बीच CAA-NPR का विरोध, नारे वाले टी-शर्ट पहन पहुंचे दर्शक
Last Updated on January 14, 2020 by Deepak
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede stadium) में खेला जा रहा है। एक तरफ जहां मुक़ाबले में टीम इंडिया की स्थिति इस समय नासाज लग रही है। तो वहीं मुक़ाबले के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में दर्शकों द्वारा CAA-NPR का विरोध किया जाना भी चर्चा का विषय बना हुआ है। इस विरोध की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की गईं। जो कि काफी वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में लोग पवेलियन में सीएए और एनपीआर के विरोध में टीशर्ट पहनकर सरकार के निर्णय का विरोध करते नजर आ रहे हैं।
@FahadTISS with other protestors at #INDvsAUS match at #Mumbai at our symbolic #CAA_NRCProtests #शहर_शहर_शाहीनबाग़ pic.twitter.com/IjFdgnJuxU
— मयंक Mayank میانک (@_MayankSaxena) January 14, 2020
विरोध करने वाले इन दर्शकों ने कहा कि हमें सिर्फ इस बात का अफसोस है कि कई दिनों से हो रहे प्रदर्शनों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार भी छात्रों से बात नहीं की। हम अपने पीएम से बात नहीं कर पा रहे। हम इसलिए ही विरोध करने गए, कि पीएम नरेंद्र मोदी हमसे बात करें। पीएम नरेंद्र मोदी बड़े लोगों को बुलाते हैं तो उनकी छात्रों से क्या नाराजगी है। प्रदर्शनकारियों की तरफ से कहा गया कि पीएम ने नोटबंदी से लेकर अब तक कई बयान दिए, लेकिन काम नहीं किया। पीएम अब 2014 के पीएम नहीं हैं और अब काम करने का वक्त है। इन लोगों ने यह भी कहा कि पीएम अगर चाहें तो वह अपने आवास पर छात्रों की एक बैठक कर हमसे बात करें, जिसमें हम उन्हें बता सकें कि यह कानून हमारे देश को कैसे कमजोर कर रहे हैं।