-
Advertisement
हिमाचल: कैबिनेट मिनिस्टर राजेंद्र गर्ग ने शिमला कोर्ट में दायर किया मानहानि का केस
शिमला। हिमाचल सरकार (Himachal Government) में कैबिनेट मिनिस्टर का रसूख रखने वाले राजेन्द्र गर्ग (Rajendra Garg) ने शिमला कोर्ट में मानहानि (Defamation) का मुकदमा दायर की है। उन्होंने दीनानाथ नाम के व्यक्ति के ऊपर मुकदमा दायर की है। कोर्ट में दाखिल याचिका के अनुसार, वादी राजेंद्र गर्ग ने कहा कि दीनानाथ ने उनके छवि को खराब किया है। साथ ही सार्वजनिक मंच से उनके ऊपर झूठे आरोप लगाए हैं।
यह भी पढ़ें:सिफारिशों पर तबादलेः हिमाचल हाईकोर्ट हुआ सख्त, डीओ नोट पर स्थानांतरण मान्य नहीं
शिकायत के माध्यम से अदालत को बताया गया कि प्रतिवादी दीनानाथ ने प्रार्थी के विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं के अंतर्गत भराडी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए स्पष्ट रूप से ऐसे शब्दों और तथ्यों का प्रयोग किया जो झूठे हैं। वहीं, उनके इस बयान के कारण वादी के ऊपर लोगों के मन में घृणा का भाव पैदा हो गया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: छेड़खानी की घटना को लेकर दलित शोषण मंच उग्र, शिलाई पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
राजेंद्र गर्ग ने अपनी दर्ज शिकायत में आरोपी द्वारा कहे गए आपत्तिजनक बयान की रिकोर्डिंग को भी कोर्ट के सामने पेश किए हैं। राजेंद्र ने आरोपी के ऊपर धारा 499 और 500 के तहत कार्रवाई की मांग की है। वहीं, अदालत से गुहार लगाई है कि प्रतिवादी को प्रार्थी के मान और प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाने के जुर्म के लिए कड़ी सजा दी जाए।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page