-
Advertisement
गुजरात के मोरबी में केबल ब्रिज टूटा, कई लोग नदी में गिरे, 32 की मौत
गुजरात के मोरबी में (In Morbi, Gujarat) एक बड़ा हादसा सामने आया है। यहां मच्छु नदी पर बना केबल ब्रिज अचानक टूट गया (Cable bridge suddenly broke) , जिससे कई लोग नदी में गिर गए हैं। हादसे में करीब 32 लोगों की मौत की बात सामने आ रही है। 70 लोग घायल बताए जा रहे हैंए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों को नदी से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। ब्रिज रिनोवेशन के बाद हाल ही में चालू किया गया था।
इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन (Police and Administration) ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue operation) शुरू कर दिया है। नदी में गिरे हुए लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। यह हादसा रविवार शाम को हुआ है। यह ब्रिज रिनोवेशन के बाद हाल ही में चालू किया गया था। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त इस पुल पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। अभी हाल ही में इस पुल का रिनोवेशन हुआ था।
यह भी पढ़ें:सिद्धू मूसे वाला के पिता का ऐलान, इंसाफ नहीं मिला तो छोड़ दूंगा देश
इसके बाद इतना बड़ा हादसा होना कई सवाल पैदा कर रहा है। वहीं हादसा होने के बाद पुल की कई तस्वीरें सामने आई हैं। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी मोरबी में हुई दुर्घटना के संबंध में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से बात की है। उन्होंने तत्काल बचाव अभियान के लिए टीमें जुटाने के लिए कहा है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने लगातार स्थिति पर नजर बनाए रखने और पीड़ित लोगों को हर संभव सहायता देने के लिए कहा है। वहीं गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है, उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य जारी हैण् घायलों के तत्काल उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं, मैं इस संबंध में जिला प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं।