-
Advertisement

बढ़ते किराए से परेशान हुई महिला, वैन को ही बना लिया घर
नई दिल्ली। मकान के किराए (Home Rent) और बिल (Bill) से एक महिला इतना परेशान हो गई कि उसने अपनी एक वैन (Van) को खरीद कर ही उसका घर बना लिया। महिला का कहना है कि वह हर महीने करीब 24 हजार रुपए किराया देती है, उसकी सेविंग्स नहीं हो पाती हैं। एक दिन महिला ने गौर किया कि वह केवल सोने के लिए ही घर जाती है ऐसे में उसने पैसे इस तरह व्यर्थ न करने के लिए एक वैन खरीदी और उसमें घर बना लिया।
यह भी पढ़ें :- सैमसंग ने पेश किए AI संचालित आर्टिफिशियल इंसान, नाम है NEON
स्कॉटलैंड के पेस्ले शहर (Paisley town of scotland) में रहने वाली कैटलिन ने इसके लिए तीन हजार पाउंड में 35 साल पुरानी एक वैन खरीदी। अब यह वैन उनका चलता-फिरता घर बन चुकी है। कैटलिन कहती हैं कि भले ही उसके फ्लैट का किराया बाकी फ्लैट्स के मुकाबले काफी कम हो, लेकिन फिर भी उसे इतनी रकम देना बेफिजूल लगता है, क्याेंकि सारा दिन तो वह कॉलेज और बाकी कामाें के लिए घर से बाहर रहती हैं। ऐसे में 250 पाउंड (करीब 23,403 रुपए) हर महीने बेकार जा रहे थे, तभी उन्होंने वैन को घर बनाया। अब वह इस वैन में छोटी सी किचन फिट करेंगी । कैटलिन इसी वैन में दो हफ्ताें के लिए नीदरलैंड्स गई थी।