-
Advertisement
कोविड-19 के यूके स्ट्रेन खोजने को होगा अब कुछ ऐसा
ऊना। जिला ऊना में कोविड-19 का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। हालत यह है कि महज 29 दिन के भीतर ऊना जिला में 1002 कोविड-19 संक्रमित सामने आ चुके हैं। एक तरफ जहां पर संक्रमितों की तादाद का लगातार बढ़ना चिंता का विषय बनता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जिला में अभी तक संक्रमित पाए जा चुके लोगों में अब कोविड-19 के यूके स्ट्रेन की खोज के लिए भी अभियान जल्द चलने वाला है। उसके पीछे कारण यह है कि ऊना जिला पंजाब के साथ सटा हुआ है और पंजाब में यूके स्ट्रेन से कई लोग संक्रमित पाए गए है। इसके अलावा जहां अब कंटेनमेंट जोन में सख्ती किये जाने की बात कही गई है। वही संक्रमित पाए जा चुके लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग भी करीब 20 से 25 लोगों को शामिल करने का फैसला लिया गया है। नए स्ट्रेन की तलाश के लिए आरटी-पीसीआर पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों के सैंपल को रेंडमली जांच के लिए दिल्ली भेजने की स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। ताकि संक्रमित पाए जा रहे हैं लोगों में यह जांच की जा सके कि इनमें कोरोनावायरस का नया और घातक स्वरूप तो नहीं पनप रहा।