-
Advertisement

10 वीं पास युवाओं के लिए गुड न्यूज: अर्की में 100 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 5 को
Jobs in Solan: सोलन के ज़िला के अर्की स्थित उप- रोज़गार कार्यालय में 5 अप्रैल, 2025 को मैसर्ज एसआईएस लिमिटिड, आरटीए बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड व सिक्योरिटी सुपरवाइजर (Security Guard and Security Supervisor) के कुल 100 पदों पर भर्ती के लिए कैंपस इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने कहा कि उक्त पदों के शैक्षणिक योग्यता 10वीं और विशिष्ट शारीरिक मापदंड ऊंचाई 168 सेमी, भार 52-92 किलोग्राम व आयु 19 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन करें
उन्होंने कहा कि इन पदों की विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक विभागीय पोर्टल ईईएमआईएस से प्राप्त कर सकते हैं। सभी योग्य एवं इच्छुक आवेदक विभाग के पोर्टल पर कैंडिडेट लॉग इन टैब (Candidate Login Tab) के माध्यम से पंजीकृत करने के उपरांत अपनी रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल पर अधिसूचित रिक्तियों के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता( Educational qualification)के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आवेदन करने से पूर्व आवेदक का नाम रोज़गार कार्यालय में पंजीकृत (Registered at employment office)होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता सम्बन्धी सभी अनिवार्य प्रमाण-पत्र व दस्तावेज़ सहित उप- रोज़गार कार्यालय अर्की जिला सोलन में 05 अप्रैल, 2025 को प्रातः 10.30 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने वाले आवेदक को कोई भी यात्रा भत्ता देय नही होगा। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नम्बर 01792-227242 तथा मोबाइल नम्बर 70184-72132 पर सम्पर्क कर सकते हैं।