-
Advertisement
हिमाचल में 500 पदों पर हो रही भर्ती, इस दिन होंगे कैंपस इंटरव्यू, यहां जाने डिटेल
सोलन। हिमाचल में बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश में सैंकड़ों पदों पर भर्ती निकली है। सोलन जिला में 500 पद भरने के लिए 30 मार्च को कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। यह कैंपस साक्षात्कार उप रोज़गार कार्यालय बद्दी में होंगे। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी संदीप ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि मैसर्ज दीपक स्पिनर प्राईवेट लिमिटिड, बद्दी, जिला सोलन द्वारा 30 मार्च, 2022 को उप रोज़गार कार्यालय बद्दी में मशीन ऑपरेटरों के 500 पद भरने के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में 30 अप्रैल को यहां आएंगी देश की नामी कंपनियां, पहली से होगी रजिस्ट्रेशन शुरू
संदीप ठाकुर ने कहा कि यह कैंपस इंटरव्यू उप रोज़गार कार्यालय बद्दी में सुबह 10:00 बजे आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए योग्यता 8वीं से 12वीं निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता संबंधी अनिवार्य प्रमाण पत्रों के साथ उप रोज़गार कार्यालय बद्दी में पंहुचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अधिक जानकारी फोन नंबर 01792-227242 तथा मोबाइल नंबर 82196-07952 तथा 78760-48008 से प्राप्त की जा सकती है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page