-
Advertisement
Lohri के दिन खुशखबरी-Himachal में निकल आई नौकरियां,हो जाओ तैयार
Jobs In Himachal : शिमला। क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला (Regional Employment Office Shimla) में 16 जनवरी को डेवलपमेंट मैनेजर के पदों के लिए साक्षात्कार (Interviews) तय किए है। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी सीमा गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में चार डेवलपमेंट मैनेजर के पद और ग्रेजुएट सेल ट्रेनी के दो पदों पर 16 जनवरी को सुबह 11 बजे क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय, यूएस क्लब शिमला में कैंपस साक्षात्कार होंगे।
सेल ट्रेनी के लिए एमबीए अनिवार्य योग्यता
ग्रेजुएट सेल ट्रेनी के पद के लिए अनिवार्य योग्यता के तौर पर (MBA is Mandatory Qualification) एमबीए है। वहीं डेवलपमेंट मैनेजर पद के लिए एक्स सर्विसमैन योग्यता रखी गई। जबकि 21 से 55 साल की आयु तक के व्यक्ति साक्षात्कार में हिस्सा ले सकते है। इच्छुक उम्मीदवार जो इस पद से संबंधित योग्यता रखते हो, वे आवेदन कर सकते है।
नाम रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकृत होना अनिवार्य
इच्छुक आवेदनकर्ता का नाम रोजगार कार्यालय (Employment Office) में ऑनलाइन पंजीकृत होना अनिवार्य है, जिसका नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं है, वे आवेदक संबंधित साईट में जाकर घर बैठे आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही उन्हें सूचित किया जाता है कि अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों व रिज्यूम सहित निर्धारित स्थान पर पहुंचे।
-संजू चौधरी