-
Advertisement
अमित शाह ने कनाडा में हिंसा कराई,कनाडा सरकार का बड़ा अटैक
Amit Shah Behind Violence in Canada : कनाडा सरकार (Canadian Government) ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके देश में सिख अलगाववादियों (Conspiracy Against Sikh Separatists) को निशाना बनाने की साजिश के पीछे गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) का हाथ है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा के विदेश उप-मंत्री डेविड मॉरिसन (Canadian Deputy Foreign Minister David Morrison) ने एक संसदीय पैनल में यह दावा किया। मॉरिसन ने संसदीय पैनल में कहा कि उन्होंने अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट (Washington Post) को बताया था कि इस मामले में भारत के गृह मंत्री अमित शाह शामिल हैं। मॉरिसन ने कहा कि वॉशिंगटन पोस्ट के पत्रकार ने मुझे फोन किया और पूछा कि क्या यह अमित शाह वही शख्स हैं। मैंने कहा कि हां, यह वही हैं, हालांकि इस दौरान उन्होंने कोई और जानकारी या सबूत नहीं दिया। यह पहली बार है, जब कनाडाई अधिकारी ने खुलकर भारत सरकार के किसी मंत्री का नाम लिया हो।
#BreakingNew ! 🇨🇦 Canada officials agreed they leaked information to Washington post, before letting the canadians know about the incident.
Still 🇨🇦 Canada points fingers at 🇮🇳 Home Minister Amit Shah over Khalistani issues.
But will this move really shake things up or will… pic.twitter.com/dyXL1B8IUq
— Bharggav Roy 🇮🇳 (@Bharggavroy) October 30, 2024
अमेरिकी मीडिया हाउस वॉशिंगटन पोस्ट ने इससे पहले बीती 14 अक्टूबर को कनाडाई अधिकारियों के हवाले से दावा किया था कि गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय खुफिया एजेंसी राॅ मिलकर कनाडा में खुफिया जानकारी इकट्ठा करने और खालिस्तानी आतंकियों पर हमले की इजाजत दी थी। वाशिंगटन पोस्ट में इसी से जुड़ी एक रिपोर्ट में कनाडा के अधिकारियों ने भारत सरकार की संलिप्तता का आरोप लगाया था उसमें गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) का नाम भी जोड़ा गया है। पहले जब ये रिपोर्ट लिखी गई तब गृहमंत्री का नाम इसमें नहीं था। इसे बाद में अपडेट किया गया। इससे साफ होता जा रहा है कि कनाडा की मंत्री,पुलिस और कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो (Canada PM Justin Trudeau) भारत विरोधी बयान देते जा रहे हैं। ताजा मामले में भारतीय विदेश मंत्रालय और कनाडा स्थित भारतीय उच्चायोग ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। हालांकि, भारत सरकार कनाडा के ऐसे पिछले सभी आरोपों को निराधार बताते हुए इसमें किसी भी तरह से शामिल होने से इनकार करती रही है।
निज्जर की हत्या एक अलग घटना नहीं थी
वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में कनाडाई अधिकारियों के मुताबिक निज्जर की हत्या एक अलग घटना नहीं थी। बल्कि भारत के वरिष्ठ अधिकारियों और देश की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग की और से किए गए एक बडे प्रयास का हिस्सा थी। कनाडा के मुताबिक भारतीय राजनयिक खालिस्तान आतंकियों की खुफिया जानकारी निकालते थे,जिसे राॅ की और से इस्तेमाल किया जाता था। ये भी दावा किया गया है कि भारतीय राजनयिकों के बीच बातचीत और संदेशों में भारत के एक वरिष्ठ अधिकारी और राॅ के एक अधिकारी (RAW Official) का संदर्भ है। इन्होंने ही आतंकियों पर हमले की मंजूरी दी थी। वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में लिखा कि कनाडाई अधिकारियों ने भारत में वरिष्ठ अधिकारी की पहचान अमित शाह के रूप में की है,जो पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के करीबी होने के साथ-साथ गृह मंत्री के रूप में कार्यरत हैं।
-पंकज शर्मा