-
Advertisement
Covid-19 जटिलताओं के चलते पैर गंवाने वाले कनाडाई एक्टर निक कोरडेरो का निधन
नई दिल्ली। चीन के वुहान से उपजे कोरोना वायरस (Coronavirus) ने दुनियाभर के करीब 180 से भी अधिक देशों को अपनी चपेट में ले रखा है। इस सब के बीच कनाडा (Canada) से एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल यहां पर कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित होने के बाद कई स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं से जूझ रहे कनाडाई एक्टर निक कोरडेरो (Nick Cordero) का सोमवार को निधन हो गया। इससे पहले इलाज के दौरान निक का दायां पैर काटना पड़ा था। वह 95 दिनों से अस्पताल में थे, जहां उनका इलाज चल रहा था। बतौर रिपोर्ट्स, निक कई दिनों तक कोमा में थे और उन्हें इंफेक्शन व ब्लड प्रेशर जैसी समस्याएं भी हो गई थीं।
निक की पत्नी ने लिखा भावुक कर देना वाला ये पोस्ट
https://www.instagram.com/p/CCSBM89Axt_/?utm_source=ig_web_copy_link
41 साल के हॉलीवुड (Hollywood) एक्टर निक कोरडेरो ने रविवार को अंतिम सांस ली। इस बात की खबर देते हुए निक कोरडेरो की पत्नी अमेंडा क्लूट्स ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा। बक़ौल अमेंडा, ‘अब ईश्वर के पास स्वर्ग में एक और स्वर्गदूत मौजूद है। मेरे प्यारे पति का निधन हो गया है। वो अपने परिवार से बहुत प्यार करते थे। उन्होंने हंसते मुस्कुराते इस दुनिया को छोड़ दिया। मेरा दिल टूट गया है और मैं काफी दुखी हूं। उनके बिना मैं अपने जीवन के बारे में सोच भी नहीं सकती हूं। निक में एक रोशनी थी। वो हर किसी के दोस्त थे। उन्हें सुनना, मदद करना , बात करना बहुत पसंद था। वो एक शानदार अभिनेता और संगीतकार थे। इतना ही नहीं वो एक अच्छे पति और पिता भी थे।’
यह भी पढ़ें: किम कार्दशियन के पति Kanye ने राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की जताई इच्छा, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
बता दें कि निक कोरडेरो ने हॉलीवुड फिल्म ‘वेट्रेस’, ‘बुलेट्स ओवर ब्रॉडवे’, और ‘ए ब्रोंक्स टेल द म्यूजिकल’ जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है। निक हॉलीवुड के चर्चित एक्टर में से एक थे। निक के निधन से उनके फैंस गमगीन हैं। वहीं हॉलीवुड इंडस्ट्री भी उनके निधन से करारा झटका लगा है। बता दें कि निक थियेटर इंडस्ट्री के टोनी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हो चुके थे।