-
Advertisement
#Bank में #नौकरी करना चाहते हैं तो हो जाएं तैयार, 220 पदों पर होगी #भर्ती – 25 से करें आवेदन
नई दिल्ली। बैंक में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका है। केनरा बैंक (Canara Bank) स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्ती करने का जा रहा है। बैंक ने कुल 220 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट canarabank.com पर जारी की है। इसके लिए 25 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। साथ ही 15 दिसंबर तक चलेगी। आवेदक की आयु कम से कम 20 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु पोस्ट के अनुसार अलग-अलग निर्धारित है। जेएमजीएस-1 (JMGS-I) स्तर के पदों के लिए, अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है। एमएमजीएचएस-2 (MMGHS-II) के लिए 35 वर्ष और एमएमजीएस-3 (MMGS-III) के लिए 38 वर्ष है। अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट का भी प्रावधान है।
यह भी पढ़ें: – #HPSSC: 290 पदों को आज से करें आवेदन, HRTC में 50 तो जल शक्ति विभाग में भरे जाएंगे 39 पद
किसी भी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आवेदक के पास कम से कम स्नातक स्तर की डिग्री होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर सिस्टम में ऑपरेटिंग ज्ञान होना चाहिए और साथ ही हिंदी भाषा की जानकारी भी होनी चाहिए। डिग्री किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से होनी जरूरी है।
इन पदों के लिए ऑनलाइन (Online) परीक्षा होगी। परीक्षा जनवरी या फरवरी में आयोजित होना प्रस्तावित है। एग्जाम डेट्स की आधिकारिक घोषणा बाद में होगी।

उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के बाद एक परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। रिक्तियों की संख्या के आधार पर उम्मीदवारों की अपेक्षित संख्या को शॉर्टलिस्ट करने का अधिकार बैंक के पास सुरक्षित है। केवल शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। दो घंटे की परीक्षा में 200 अंकों के 150 प्रश्न होंगे। यह ऑब्जेक्टिव टेस्ट होगा। इसमें नेगेटिव मार्किंग (Negative Marking) होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उम्मीदवार के 0.25 अंक काटे जाएंगे। प्रत्येक विषय के साथ-साथ कुल अंकों के लिए न्यूनतम कट-ऑफ स्कोर तय होगा।
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
