-
Advertisement
हिमाचल: Panchayat Election में हारने का गम सहन नहीं कर पाया प्रत्याशी, गई जान
भवारना। हिमाचल में पहले चरण के पंचायत चुनाव (Panchayat Election) बीते रोज संपन्न हो गए हैं। देर रात तक करीब सभी पंचायतों में नतीजे भी घोषित कर दिए गए। इसी बीच एक दिल दहला देने वाली घटना भी सामने आई है। जिला कांगड़ा (Kangra) के पालमपुर क्षेत्र में पंचायत चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी (Candidate) की हार होने के बाद उसकी मौत हो गई। हालांकि मौत हार्ट अटैक (Heart Attack) से हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि प्रत्याशी हार का सदमा सहन नहीं कर पाया, जिसके चलते उसको हार्ट अटैक आ गया।
यह भी पढ़ें :- Himachal : खेल-खेल में 10 साल की मासूम के गले में लग गया फंदा, गई जान
मामला उपमंडल भवारना के तहत सुलह के अधीन ग्राम पंचायत बारी का है। यहां वार्ड पंच (Ward Member) का चुनाव लड़ रहे राजेश कुमार (35) की हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि देर रात जब उनके चुनाव का रिजल्ट निकला, जिसमें वह हार गए। रिजल्ट (Result) निकलने के बाद वह अपने घर आ गए। इसी दौरान अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा और उनकी मौत हो गई। मृतक व्यक्ति गरीब परिवार से संबध रखता है। उसकी दो छोटी-छोटी बेटियां हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page