-
Advertisement
HPRCA: पोस्ट कोड-817 के अभ्यर्थियों को दोबारा भरना होगा ऑप्शन फॉर्म
शिमला। JOA IT पोस्ट कोड-817 के विज्ञापित पदों की भर्ती की मूल्यांकन प्रक्रिया (Evaluation Process) में शामिल हुए अभ्यर्थियों को ऑप्शन फॉर्म दोबारा भरना होगा। सुप्रीम कोर्ट के अनुसार, अब पदों की संख्या और विभागों में वृद्धि हुई है, इसलिए JOA IT पोस्ट कोड 817 के अंतिम परिणाम के लिए ऑप्शन फॉर्म को दोबारा भरना अनिवार्य किया गया है। बता दें कि सरकार के आदेशों की अनुपालना में पूर्व कर्मचारी चयन आयोग की ओर से JOA IT पोस्ट कोड-817 के विज्ञापित पदों की भर्ती प्रक्रिया को दोबारा शुरू कर दिया गया है।
मूल्यांकन प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अब राज्य चयन आयोग की वेबसाइट से यह ऑप्शन फॉर्म डाउनलोड कर उसे विभागानुसार संबंधित श्रेणी के आधार पर सभी विभागों के विकल्प भरकर डाक के माध्यम से राज्य चयन आयोग में 31 मई तक पहुंचना अनिवार्य होगा।