-
Advertisement
#HPSSC : 3 पोस्ट कोड के इन अभ्यर्थियों ने जमा नहीं करवाए सर्टिफिकेट तो उम्मीदवारी रद्द
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (#HPSSC Hamirpur) के माध्यम से विभिन्न तीन पोस्ट कोड को आवेदन करने वाले 22 अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी खतरे में पड़ गई है। इन अभ्यर्थियों ने हिमाचल के किसी स्कूल/संस्थान से 10वीं और 12वीं पास प्रमाण पत्र या हिमाचली बोनाफाइड सर्टिफिकेट (Bonafide Himachali Certificate) जमा नहीं करवाया है। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने इन अभ्यर्थियों को अपनी उम्मीदवारी कायम रखने के लिए एक मौका दिया है। यह अभ्यर्थी तीन दिन के भीतर उक्त प्रमाण पत्र भेज सकते हैं। प्रमाण पत्र आयोग ईमेल [email protected]. पर भेजे जा सकते हैं। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि अगर निर्धारित अवधि के अंदर उक्त अभ्यर्थी उक्त दस्तावेज जमा नहीं करवाते हैं तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: #HPSSC : जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के इन अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र बदला
ये अभ्यर्थी जिन्हांेने जमा करवाने हैं दस्तावेज
कापी होल्डर (Copy Holder) पोस्ट कोड 874 के 2, वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर (Workshop Instructor) पोस्ट कोड 835 के 5 और लेबोरेटरी टेक्नीशियन (Loboratory Technician) पोस्ट कोड 864 के 15 अभ्यर्थियों ने हिमाचल के किसी स्कूल संस्थान से 10वीं और 12वीं पास प्रमाण या हिमाचली बोनाफाइड जमा नहीं करवाया है।