-
Advertisement
हिमाचल: सियूल नदी में गिरा कैंटर, चालक की गई जान, एक घायल
चंबा। प्रदेश के जिला चंबा धरगला-पनोत-सुखधार सड़क मार्ग पर एक टाटा 407 वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर सियूल नदी में जा गिरा। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- हिमाचल के किन्नौर जिला में दो लोगों की गई जान, पढ़ें पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, धारगला-पनोत-सुखधार सड़क पर बरोटी एनएचपीसी पावर स्टेशन सुरंगानी के लिए चालक अश्वनी कुमार उर्फ अशोक कुमार पुत्र पृ्थ्वी सिंह निवासी सलूणी अपने साथी अजय कुमार पुत्र महिंदर सिंह गांव मंजीर के साथ टाटा कैंटर( एचपी 44-0105) में मजदूरों को लेकर सुबह साढ़े सात बजे सियूल बीयर पनोत शिफ्ट पर छोड़ने गया था। शिफ्ट पर छोड़ने के बाद जब वह वापिस बरोटी की ओर आ रहा था तो इसी बीच उसका वाहन अचानक अनियिंत्रत होकर 50 मीटर नीचे सियूल नदी में गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए चंबा अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल को टांडा रेफर कर दिया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर चालक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…