-
Advertisement
Bilaspur: कार में धमाके के साथ लगी आग, चालक बुरी तरह झुलसा
बिलासपुर के उपमंडल स्वारघाट (Swarghat) की ग्राम पंचायत स्वाहण के तहत आने वाले मेहला में एक चलती गाड़ी आग की भेंट चढ़ गई है। घटना में कार चालक भी बुरी तरह से झुलस गया है, जिसे उपचार के लिए कोठीपुरा स्थित एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) में दाखिल करवाया गया है।
कार चालक श्याम लाल पुत्र अमरनाथ निवासी मेहला ने बताया कि वह अपनी कार को लेकर घर जा रहा था कि अचानक चलती गाड़ी में उसे कुछ जलने की बदबु आई। उसने अपनी कार को सड़क किनारे खड़ा करके जैसे ही गाड़ी का बोनट खोला वैसे ही कार में धमाके के साथ आग लग गई। इस आगजनी में कार चालक (Car Driver) श्याम लाल का चेहरा व शरीर बुरी तरह से झुलस गया है। श्याम लाल ने बताया कि हुंडई कंपनी की इस गाड़ी को उसने 8 मई को ही रोपड़ के शो रूम से निकलवाया था। नई कार में आग लगने के पीछे क्या कारण रहा इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।