-
Advertisement
हिमाचल: बर्फबारी का लुत्फ उठाकर लौट रहे युवकों के साथ हादसा, एक की मौत
कसौली/सोलन। शनिवार रात को चंडीगढ़ (Chandigarh) से पांच दोस्त बर्फबारी का आनंद लेने के लिए शिमला आए थे। रविवार सुबह बर्फबारी देखकर जैसे ही वे शिमला (Shimla) से चंडीगढ़ की तरफ जाने लगे, तो परवाणू के कोटि के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस कारण गाड़ी में सवार एक युवक की मौत हुई है, जबकि चार युवक इस घटना में घायल हो गए। जानकारी के अनुसार पुलिस (Police) थाना परवाणू में चक्ष आरियन (19), निवासी नगर पठानकोट, पंजाब वर्ष के बयान पर सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस को दिए बयान में युवक ने बताया कि वह कृश, आदित्य, राघव व अरमान सिंह सभी दोस्त हैं। शनिवार को ये सभी अरमान की कार में सवार होकर शिमला में बर्फबारी देखने के लिए चंडीगढ़ से रात्रि 11 बजे के करीब चले थे और शिमला करीब 2 बजे रात को पहुंचे। बर्फबारी का लुत्फ उठाकर सभी लोग रविवार सुबह करीब पांच बजे वापस चंडीगढ़ के लिए आ रहे थे। इस दौरान सोलन (Solan) के समीप कार का पिछला टायर नुकिला पत्थर लगने से फट गया था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में हादसे: खाई में गिरी कार, अज्ञात वाहन ने मारी राहगीर को टक्कर; दो की गई जान
इसके बाद उन्होंने टायर तो बदला, लेकिन टायर के चार में से दो ही नट लग पाए, जिसे वह आगामी स्टेशन पर ठीक करने की बात कहकर वहां से रवाना हो गए, लेकिन कोटी के पास कृश से गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे बांई तरफ लगी लोहे की रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे खाई में गिर र्गई। इस कारण इन चारों को चोटें आई तथा अरमान निवासी उजागर नगर बटाला, जिला गुरदासपुर, पंजाब (Punjab) आयु 20 वर्ष की इस सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी (DSP) परवाणू योगेश रोल्टा ने बताया कि यह सड़क हादसा चालक द्वारा कार को तेज व लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page