-
Advertisement

आनी में बैहना के पास खाई में गिरी कार, दो लोगों की गई जा#न
Himachal Accident: हिमाचल में सड़क हादसे (Road Accidents)थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिला कुल्लू के आनी उपमंडल में एक सड़क हादसा हुआ है। आनी के अंतर्गत लुहरी करसोग सड़क मार्ग पर बैहना के पास एक ऑल्टो कार (HP 30 7063) आज तड़के लगभग 4 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार में सवार चालक व एक युवक की मौत ( Death) हो गई।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया
डीएसपी चंद्र शेखर कायथ ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों की पहचान टिकम राम( 42) पुत्र दयाल सिंह निवासी सराण्डी सराहन , और गुरदेव पुत्र( 27) रमेश गांव वाहण डाकघर ग्वालपुर करसोग के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मामले की जांच की जा रही है।
छविंद्र शर्मा
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group