-
Advertisement
चालक को आई नींद की झपकी, हादसे का शिकार हो गई कार
Car Accident in mandi: मंडी जिला में एक सड़क हादसा ( Road accident) हुआ है। मंडी में लेहगला के समीप कार ( Car) हादसे का शिकार हो गई है। इस कार हादसे में चालक घायल( Car Driver) हो गया है। घायल चालक को उपचार के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचा और मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।
चंडीगढ़ से वापस अपने घर लौट रहा था चालक
बताया जा रहा है कि सुबह साढ़े चार बजे के करीब कार खाई में गिर गई। लोगों ने गाड़ी को खाई में गिरे हुए देखा तो घायल चालक को सड़क तक पहुंचाया। वहां से उसे उपचार के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज (Nerchowk Medical College)भेजा। चालक लोनाल संगलबाड़ा का निवासी बताया जा रहा है। वह चंडीगढ़ से वापस अपने घर लौट रहा था और नींद की झपकी आने के कारण यह हादसा पेश आया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Police) घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की।
राहुल कुमार