-
Advertisement
टोल कर्मियों की करतूत: घर में खड़ी गाड़ी और कट गया टैक्स, गडकरी से शिकायत
नितेश सैनी/मंडी। किरतपुर-नेरचौक फोरलेन (Kiratpur Nerchowk Four Lane) पर बने टोल टैक्स बैरियर (Toll Tax Barrier) के कर्मियों की लापरवाही से घर में पार्क गाड़ी (Vehicle Parked At Home) का भी टोल कट गया है। सुंदरनगर के रहने वाले वाहन मालिक गुरबचन सिंह के मोबाइल पर 150 रुपए का टोल टैक्स कटने का मैसेज आया। उसे पढ़कर वे दंग रह गए, क्योंकि उनकी गाड़ी तो घर पर ही पार्क थी। अब गुरबचन सिंह ने केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से ऐसी गड़बड़ी करने वाले टोल बैरियर कर्मियों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है।
मंडी के सुंदरनगर में रहने वाले गुरबचन सिंह की गाड़ी उनके घर में खड़ी थी। इसके बावजूद हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार गड़ामोड़ बैरियर से 150 रुपये टोल टैक्स कटने का एक मैसेज (Message) शनिवार देर शाम उनके पास आया। उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों से ऐसी शिकायतें मिल रही हैं, लेकिन टैक्स की रकम कम से लोग सामने नहीं आ रहे हैं। उन्होंने केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मांग की है कि इस प्रकार के मामलों पर कड़ा संज्ञान लिया जाए।
गुस्से में हैं लोग
वाहन मालिकों (Vehicle Owners) के मुताबिक उनकी शिकायत को सुनने वाला कोई नहीं है। टोल प्लाजा के कर्मचारी जब फंसने लगते हैं तो गलत ढंग से लिए गए टोल टैक्स (Toll Tax) को वापस कर मामले को रफा दफा कर दिया जाता है। लगातार हो रही लापरवाही से लोगों में काफी आक्रोश है।