-
Advertisement
निरमंड के बजीर बावड़ी में सतलुज में समा गई कार, तलाश में जुटी पुलिस
आनी। कुल्लू जिला के तहत निरमंड के प्रवेश द्वार बजीर बावड़ी में मंगलवार प्रातः एक कार अनियंत्रित ( Uncontrolled Car)होकर सतलुज नदी में समा गई। इस वाहन का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। डीएसपी आनी रविंद्र नेगी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार प्रातः बजीर बावड़ी के समीप एक कार नंबर( एचपी 35- 7438) के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना ब्रो थाना को मिली, सूचना मिलते ही पुलिस थाना की टीम( Police Team) मौके पर पहुंच गई हैं और नदी में लापता कार व चालक को ढूंढ़ने में जुट गई है, पुलिस के साथ कुछ अन्य लोग भी नदी के किनारे में उतर कर दुर्घटनाग्रस्त वाहन व उसमें सवार व्यक्ति की तलाश में जुटे हैं।
यह भी पढ़ें- अंब और बंगाणा में तीन सड़क हादसे, तीन लोगों की गई जान
डीएसपी ने बताया कि दुर्घटना का शिकार हुए व्यक्ति की शिनाख्त राजकुमार निवासी मालिधार निरमंड के रूप में हुई है, अभी तक शव( Deadbody)नहीं मिल पाया है। उन्होंने बताया कि सतलुज( Satluj)का पानी इन दिनों काफी बढ़ा हुआ है, मगर जिस स्थान से वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, वहां पर नदी की गहराई अधिक होने की बजह से पानी का वहाव कम है,बावजूद इसके दुर्घटनाग्रस्त वाहन का अभी कोई भी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि पुलिस व अन्य खोज हालांकि खोजबीन में जुटे हैं, मगर यदि लापता गाड़ी व व्यक्ति का सुराग नहीं मिलता है तो सरकार व उच्चाधिकारियों से यहां एनडीआरएफ के गोताखोरों को बुलाया जाएगा। बहरहाल घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।