-
Advertisement
बर्फ पर स्किड होकर खाई में गिरी कार, युवक की मौ#त, 2 घायल
Youth died in car Accident: मंडी में एक दर्दनाक हादसा( Accident) हुआ है। सराज की ग्राम पंचायत कल्हणी के समीप बर्फ पर एक कार के स्किड हो कर गहरी खाई में लुढ़कने से युवक की मौत (Youth died)हो गई है, जबकि अन्य 2 घायल ( 2 Injured) हो गए हैं। दोनों घायल क्षेत्रीय अस्पताल मंडी (Regional Hospital Mandi)में उपचाराधीन हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है। यह हादसा देर रात हुआ है। ग्राम पंचायत भाटकी धार के गांव नंदेहल पंदेहल के 3 युवक मंडी से अपने गंतव्य की ओर आ रहे थे। जैसे ही कार (एचपी 01एम-5349) माता सोलह सुरगनी मंदिर के पास पहुंची तो सड़क पर 2 दिन पूर्व गिरी बर्फ के ऊपर अचानक स्किड ( skids)हो गई और लगभग 200 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई।
हादसे की सूचना आसपास के ग्रामीणों को मिली तो वे घटनास्थल पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट गए। दुर्घटना में रोहित कुमार (18) पुत्र कर्म सिंह निवासी गांव नंदेहल, डाकघर बागा चनोगी ने मौके पर दम तोड़ दिया था, जबकि हादसे में कौल सिंह (31) पुत्र दुर्गा सिंह, टोपेश्वर (29) पुत्र देशावर सिंह निवासी गांव नंदेहल घायल हुए हैं। एसपी मंडी साक्षी वर्मा (SP Mandi Sakshi Verma) ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group