-
Advertisement
हिमाचल: गाड़ी चोरी का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, खुल सकते हैं कई राज
बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर (Bilaspur) जिला में पुलिस ने गाड़ी चोरी के आरोपी (Theft Case) को एक माह बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी हुई गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया हैं। मामला घुमारवीं थाना के तहत दर्ज हुआ था। हिरासत में लिए युवक से पूछताछ जारी है। पुलिस को उमीद है कि गिरफ्तार (Arrest) युवक से कई और चोरियों के राज खुल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में 45 न्यायिक अधिकारियों के तबादला, पदोन्नति व नियुक्ति आदेश जारी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते सिंतबर माह में घुमारवीं के नजदीक पट्टा से कार चोरी हुई थी। कार मालिक की शिकायत (Complaint) के तहत चोरी का मामला दर्ज कर पुलिस तहकीकात कर रही थी। कुछ दिन पहले पुलिस को पंजाब का एक युवक जो इस क्षेत्र में तूड़ी बेचने का काम करता है उसके खिलाफ कुछ अहम सुराग मिले। पुलिस ने जांच के दौरान अहम सुराग इक्कठे कर उक्त युवक को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया। पंजाब के गुरदापुर से चोरी हुई कार भी बरामद कर ली। डीएसपी अनिल कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि चोरी हुई गाड़ी को गुरदासपुर से बरामद किया गया है। चोरी के आरोप में गुरदासपुर के 19 वर्षीय अभी को हिरासत में लिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group