- Advertisement -
फरीदाबाद। शातिर चोरी और ठगी करने के लिए क्या -क्या तरकीबें नहीं आजमाते। एक चोर ने तो हद की कर दी, वो आया, सीधे चाबी मांगी और कार( Car) लेकर रफूचक्कर हो गया। मामला देश की राजधानी के निकट फरीदाबाद जिले( Faridabad District) का है। यहां पर चोरी का गजब मामला सामने आया है। फरीदाबाद के सेक्टर-28 में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर( Union Minister of State Krishnapal Gurjar) के निवास के पास चोर बेहद अनोखे ढंग से एक कारोबारी की फॉर्च्यूनर कार उड़ा ले गया। हैरानी की बात तो यह है कि यह शातिर चोर कच्छा बनियान पहनकर टहलते हुए आया। इस दौरान वहां उसने कार साफ कर रहे क्लीनर से चाबी मांगी और कार लेकर चंपत हो गया। वहीं, कार चोरी की सूचना मिलने पर सेक्टर-31 थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ेः स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर चैलेंज : Smart Device के लिए हार्डवेयर बनाओ और जीतो करोड़ों रुपए
बता दें कि सेक्टर-28 में कारोबारी विनोद जैन केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के निवास से चार कोठी छोड़कर रहते हैं। सुबह उनका क्लीनर घर के बाहर उनकी फार्च्यूनर कार साफ कर रहा था। कार की चाबी भी उसके पास थी। तभी एक युवक कच्छा-बनियान व पैरों में जॉगिंग वाले जूते पहनकर आया। आते ही सीधा यहां पर रहने वाले विनोद जैन के मकान के अंदर चला गया। थोड़ी देर बाद बाहर निकलकर आया। आते ही क्लीनर से कहा- भाईसाहब ने कहा है कार की चाबी दे दो। ऑफिस तक जाना है। क्लीनर को लगा कि विनोद जैन का कोई जानकार है। उसने चाबी उसे थमा दी। वह कार स्टार्ट कर लेकर चला गया। थोड़ी देर बाद जब विनोद जैन घर के बाहर आए तो कार गायब देखकर क्लीनर से कार के बारे में पूछा। क्लीनर ने कहा कि आपने ही एक व्यक्ति को भेजा था। विनोद जैन ने कहा कि उन्होंने तो किसी को नहीं भेजा। तब उन्हें सारा माजरा समझ आया और पुलिस को शिकायत दी। सेक्टर-31 थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
- Advertisement -