-
Advertisement
![latest kullu news](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/01/Govt-cement-1.jpg)
हिमाचल: सरकारी सीमेंट से घर बनाना पड़ा महंगा, पुलिस ने दे दी दबिश; मामला दर्ज
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला में सरकारी सीमेंट (Government Cement) से अपने सपनो का महल बनाना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सरकारी सीमेंट को कब्जे में ले लिया है और व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामला कुल्लू जिला के निरमंड से सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि की क्षेत्र में निजी भवन के निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर सरकारी सीमेंट का इस्तेमाल हो रहा है। जिसके चलते पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुनियोजित तरीके से मौके पर पहुंचकर छापेमारी की और 8 बैग सरकारी सीमेंट के बरामद किए। वहीं, पुलिस को मौके से 16 खाली बैग भी मिले है।
यह भी पढ़ें- धर्मशाला की राइजिंग हिल टॉप में फंसे चारों युवक रेस्क्यू,सभी सुरक्षित
पुलिस ने इन्हे अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने आरोपी से जब इसका परमिट मांगा तो वह कोई भी ऐसे कागज नहीं दिखा पाया। सीमेंट के बेग पर नॉट फॉर सेल, हिमाचल गवर्नमेंट सप्लाई का टैग लगा था। लिहाजा, इस तरह के सरकारी सीमेंट को सिर्फ सरकारी काम में ही इस्तेमाल किया जा सकता है। आरोपी की पहचान टेक सिंह पुत्र प्रेम दास गांव व डाकघर निरमंड जिला कुल्लू के रूप में हुई है। व्यक्ति निरमंड में इस सीमेंट से पेट्रोल पंप के साथ मकान का निर्माण कर रहा था। पुलिस ने मामले की छानबीन करने में जुट गई है। फ़िलहाल ये पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि सीमेंट को कहां से लाया था और किसने इतना अधिक सीमेंट व्यक्ति को उपलब्ध करवाया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page…