-
Advertisement
सराज में शराब पीकर बाजार में घूम रहे 8 लोगों पर मामला दर्ज
संजीव कुमार/गोहर। सराज के चिऊणी बाजार में शराब के नशे में धुत आठ लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। जंजैहली पुलिस मामले दर्जकर छानबीन में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस के चलते लगाए गए कर्फ्यू की स्थिति का जायजा लेने के लिए पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सिंह अपनी टीम सहित चिऊणी की तरफ गए हुए थे। जहां पर पुलिस ने शराब के नशे में धुत नशेड़ी लोगों को बेलगाम कानून की अवहेलना करते पाया। पुलिस ने सख्ती से तुरंत एक्शन लेते हुए आठ लोगों को धर दबोचा।
पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गोपाल सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि चिऊणी में व्यवस्था का जायजा लेने के लिए गए हुए थे। जिस दौरान रोशन लाल, चत्तर सिंह, खुशहाल, यशवंत, मनोज कुमार, जितेंद्र कुमार, हिमेश व धुमणी उपरोक्त सभी निवासी मझवाड़ डाकघर चियुणीं तहसील थुनाग शराब पीकर बिना किसी उचित कारण के घूमते हुए पाए गए। पुलिस अधीक्षक मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कानून को अपने हाथ में ना लें। बिना मतलब ना घूमें। घर पर रहें और सुरक्षित रहें