-
Advertisement
सब्जी की खाली जीप में छिपकर UP जाना पड़ा महंगा, पांच के खिलाफ FIR
बिलासपुर। सब्जी की सप्लाई कर लौट रहे जीप चालक को ज्यादा पैसों का लालच और यूपी सहारनपुर के चार लोगों को घर पहुंचने की जल्दी भारी पड़ गई। पुलिस( Police) ने जीप चालक सहित यूपी सहारनपुर के चार लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR)दर्ज की है। बता दें कि बिलासपुर मुख्य बस अड्डा के पास उस समय पुलिस भी हैरान हो गई जब एक जीप में से बड़े ही सुनियोजित तरीके से सहारनपुर यूपी जा रहे चार लोगों को पकड़ा गया है।
गुरुवार दोपहर करीब दो बजे एक सब्जी ढोने वाली खाली जीप मंडी से कीरतपुर की ओर जा रही थी। बिलासपुर में बस अड्डा चौक पर पुलिस ने इस जीप को जांच के लिए रोका। अभी पुलिस चालक से पूछताछ कर रही ही रही थी कि साथ ही व्यास कांप्लेक्स की दूसरी मंजिल से किसी ने जीप में दुबक कर बैठे चार युवकों को देख लिया। इसकी सूचना तभी पुलिस को दी। पुलिस ने जब सब्जी के खाली प्लास्टिक क्रेट को हटाकर देखा तो जीप में चार युवक दुबके हुए मिले। बताया जाता है कि जीप चालक इन चार युवकों को मडी से लेकर आ रहा था तथा चारों से प्रति व्यक्ति 12 सौ रुपए किराया वसूल रहा था। चौकी प्रभारी जगदीश कुमार सैनी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन जारी है