-
Advertisement
Curfew के बीच चल रहा था उद्योग, प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज
नाहन। कर्फ्यू के बीच उद्योग चलाने पर कालाअंब पुलिस ने उद्योग के मालिक, सुपरवाइजर और एचआर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने थाना कालाअंब में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार किसी व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम नाहन में सूचना दी कि मोगीनंद में कर्फ्यू (Curfew) के दौरान एक उद्योग (Industry) में काम चल रहा है। पुलिस कंट्रोल रूम से इसकी सूचना कालाअंब पुलिस थाना को दी गई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
कालाअंब पुलिस ने जब मौके पर जाकर देखा तो प्लांट को चालू हालत में पाया। प्लांट में काम कर रहे कर्मचारियों से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह प्लांट सुपरवाइजर प्रेमपाल, एचआर अंकुर व फैक्ट्री मालिक के दिशा निर्देशों पर चलाया गया। इस पर पुलिस ने उक्त व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।