-
Advertisement
चोरी छिपे रात के अंधेरे में पंचायत घर पहुंचे प्रधान और पूर्व प्रधान, FIR
दयाराम कश्यप/सोलन। रात के अंधेरे में चोरी छिपे पंचायत घर आने के मामले में पंचायत प्रधान (Panchayat pardhan) और एक पूर्व प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह मामला एक अन्य पूर्व प्रधान की शिकायत पर किया गया है। बता दें कि कंडाघाट में काहला पंचायत के पंचायत घर में चोरी छिपे बीती रात्रि को प्रधान और पूर्व प्रधान पहुंचे। इसकी भनक इस पंचायत के एक पूर्व प्रधान को लगी। वह मौके पर पहुंचे और वहां की वीडियो भी बनाई और उनसे कर्फ्यू (Curfew) के बीच आने का कारण भी पूछा। तो वह कोई संतोष जनक उत्तर नहीं दे पाए।
यह भी पढ़ें: Delhi के निजामुद्दीन से लौटकर आए Mandi के चार जमातियों के खिलाफ FIR
पूर्व प्रधान ने पुलिस में इसकी शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। सूत्रों से पता चला है कि पंचायत कार्यालय को भी आज सील भी कर दिया गया है। एएसपी शिव कुमार ने बताया कि पूर्व प्रधान की शिकायत पर काहला पंचायत के प्रधान और एक पूर्व प्रधान पर मामला दर्ज कर लिया गया है और यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर वह रात के समय ही पंचायत घर में किस लिए आए थे और उनका क्या उदेश्य था। फिलहाल उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page https:
Tags