-
Advertisement
Haryana के व्यापारियों को बिना अनुमति परवाणू में दुकानें खोलना पड़ा महंगा, FIR
सोलन। कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) के बीच कालका हरियाणा के दो व्यापारियों को बिना अनुमति दुकानें खोलना महंगा पड़ गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि थाना परवाणू के मुख्य आरक्षी विनोद कुमार अपनी टीम सहित गश्त पर थे। उन्हें गुप्त सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति बाहरी राज्य हरियाणा (Haryana) के कालका से आकर परवाणू में दुकानों को खोल रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने परवाणू सैक्टर-1 में दुकानों को चैक किया। चैक करने पर Sunil treading Co. होल सेल करियाना मर्चेंट्स व राज कुमार, विनोद कुमार एंड के की दुकानें खुली पाई गईं।
यह भी पढ़ें: तीन मई को हो सकती है Jai Ram सरकार की Cabinet बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
नाम व पता पूछने पर सुनील ट्रेडिंग के मालिक ने अपना नाम सुनील गोयल पुत्र राधा कृष्ण गोयल निवासी कृष्णा एंड कलेव बिटना सुरी कालका जिला पंचकुला हरियाणा तथा राज कुमार विनोद कुमार एंड के मालिक ने विनोद गोयल पुत्र जगदीश गोयल कालका जिला पंचकुला हरियाणा बतलाया। दुकान में बैठे अन्य व्यक्ति ने अपना नाम व पता देविंद्र गोयल पुत्र राजिंद्र गोयल कुराड़ी मुहल्ला कालका तहसील व जिला पंचकुला हरियाणा बतलाया। दुकानदारों से हिमाचल प्रदेश परवाणू में आने बारे अनुमति मांगी गई जो कोई भी अनुमति नहीं दिखा सके। दोनों दुकानदारों द्वारा प्रदेश सरकार व डीसी जारी आदेशों की अवहेलना करनी पाई गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
उधर, मुख्य आरक्षी नीरज पुलिस चौकी गड़खल कर्मचारियों सहित हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी अधिसूचना व डीसी सोलन द्वारा कोरोना वायरस के संदर्भ में जारी आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने हेतू गड़खल बाजार में मौजूद थे। गड़खल चौक पर एक व्यक्ति बिना मास्क लगाए घुम रहा था जिससे पूछने पर अपना नाम व पता मंगत राम निवासी शलोई डाकघर गड़खल थाना कसौली जिला सोलन बतलाया। उक्त व्यक्ति से बिना मास्क लगाए व इस प्रकार घुमने का कारण पूछा तो उक्त व्यक्ति ने यह बतलाया कि इसे मास्क लगाना याद ना रहा व घुमने के बारे भी कोई स्पष्ट कारण ना बता सका। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
वहीं, गड़खल चौक पर ही एक युवक बिना मास्क लगाए घुम रहा था जिससे पूछने पर अपना नाम व पता मानिक चंद्र पुत्र रामदेव यादव निवासी गांव मंझौता डाकघर अतौला थाना बल्दीराय तहसील व जिला सुल्तानपुर (UP) बताया। यहां का पता गांव सरी डाकघर जाबली तहसील थाना कसौली जिला सोलन बताया। उक्त व्यक्ति से बिना मास्क लगाए घूमने का कारण पूछा तो उक्त व्यक्ति ने बतलाया कि इसे मास्क लगाना याद ना रहा व घुमने का भी कोई स्पष्ट कारण ना बता सका। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है।