-
Advertisement
Video:बूढी मां को बेटा आंगन में घीसटकर मारता है, जमीन जायदाद का है मसला
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur of Himachal)जिला के अम्मण गांव में बुजुर्ग महिला के साथ पति और बच्चों द्वारा जमीन जायदाद हथियाने को लेकर मारपीट (Beaten)किए जाने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर बुजुर्ग महिला अपनी बेटी के साथ न्याय के लिए दर-दर भटक रही है लेकिन ना तो पुलिस महकमा और ना ही अधिकारी इस बाबत कोई सुनवाई कर रहे हैं, जिसके चलते बुजुर्ग महिला जीवन के अंतिम पड़ाव में अपनों से दुखी है।
यह भी पढ़ें: Himachal:किसान आंदोलन के समर्थन में निकाली ट्रैक्टर रैली में भिड़ गए चालक, जमकर हुई मारपीट
अम्मण गांव की 78 साल की लीला देवी के साथ पति ,बेटा-बहू व पोते मारपीट करते है । इसकी शिकायत भोरंज थाना में भी करवाई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से पीडिता बहुत परेशान है। मारपीट के दौरान बुजुर्ग को गले और शरीर में चोटे आई हैं । साथ ही बेटी की टांग में भी गहरी चोट लगी है। पीड़िता बुजुर्ग लीला देवी ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से पति, बेटा और उसके परिवार के सदस्य मारपीट करते आ रहे हैं, जिससे वह बेहद दुखी है। बीती 11 फरवरी को भी घर में सभी ने उसके साथ मारपीट की जिसमें चोटें भी आई है। लीला देवी ने बताया कि बेटा आंगन में घसीटता है और पिटाई भी करता है। उन्होंने बताया कि घर की जमीन जायदाद को हथियाने के चलते मारपीट की जाती है, जिससे बहुत परेशान है। वहीं, पीड़िता की बेटी सुदेश कुमारी ने बताया कि पिछले पांच छह वर्षों से मारपीट की जा रही है। पुलिस (Police) के पास भी कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) पर भी शिकायत की जा चुकी है फिर भी मदद की बजाए कर्मचारी-.अधिकारी धमकाते है। उन्होंने कहा है कि इस तरह मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और हमें सुरक्षा प्रदान की जाए।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी YouTube Channel…