-
Advertisement
FIR के बीच “पिता” की बंबर को क्लीन चिट !
बिलासपुर। पद्धर पहुंचकर सुसाइड करने वाले युवक अंशुल की मौत के मामले में उसके पिता चमन पंडित ने ही सामने आकर पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर को एक तरह से क्लीन चिट दे डाली है। जबकि पद्धर पुलिस ने पूर्व कांग्रेस विधायक के सहित पांच के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने का मामलादर्ज किया हुआ है। संबंधित युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर इन सभी पर मौत से पहले आरोप लगाए थे। आज उसी के पिता ने मीडिया के सामने आते हुए कहा है कि उन्हें नहीं पता था की अंशुल बिलासपुर से अपने पैतृक गांव पद्धर चला गया है। चमन पंडित का कहना है कि जब उन्होंने वीडियो देखा तो उन्हें काफी दुख हुआ की पूर्व विधायक बंबर ठाकुर सहित कई लोगों के नाम सामने आए, पर साथ ही उनका कहना है की पूर्व विधायक सहित अन्य दो लोगों पर उन्हें कोई शक नहीं है की वह इस तरह की घटना को अंजाम देंगे। उन्होंने ये भी कहा है कि बाकि पुलिस कार्रवाई में सच सामने आ जाएगा। वहीं, पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने इस वीडियो को उनके राजनीतिक जीवन को ख़त्म करने के मकसद से रचा गया एक षड्यंत्र बताया है। बंबर ठाकुर ने प्रदेश सरकार द्वारा अंशुल की मौत की सीआईडी (CID) जांच का स्वागत करते हुए असली दोषियों के सामने आने की बात भी कही है।
