-
Advertisement
डांसर-सिंगर सपना चौधरी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज ,Delhi Police जांच में जुटी
मशहूर हरियाणवी डांसर-सिंगर (Famous Haryanvi Dancer-Singer) सपना चौधरी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज (Registered) हुआ है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है। सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के साथ-साथ कुछ अन्य लोगों के खिलाफ भी दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध यााखा (Crime Branch) ने मामला दर्ज किया है, इन पर धोखाधड़ी (Fraud) के साथ-साथ लोगों का विश्वास तोड़ने के भी आरोप लगे हैं।
यह भी पढ़ें: Punjab-Haryana के किसानों की दो टूक- देओल परिवार को नहीं करने देंगे शूटिंग
एक कंपनी की शिकायत पर सपना चौधरी व उनके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ ये मामला दर्ज हुआ है। कंपनी ने अपनी (Complaint) शिकायत में आरोप लगाया है कि सपना चौधरी ने एग्रीमेंट तोड़ने के अलावा एक कर्मचारी की मिली भगत से कंपनी के क्लाइंटृस (Clientele) को भी चुराया है। मामले की जांच चल रही है। इस एफआईआर में शिकायतकर्ता कंपनी ने सपना पर आरोप लगाया है कि कैसे जब बिगबॉस में जाने के बाद भी उनका करियर ढलान की ओर बढ़ रहा था तो सपना और उनके परिवार की कई मिन्नतों के बाद कंपनी ने उनका काम लिया था। आरोप है कि बाद में सपना और उनके परिवार ने जरूरी कारण बताते हुए कंपनी से लाखों रुपए उधार लिए और पूरी रकम नहीं लौटाई।