-
Advertisement
#Delhi_violence:कांग्रेस सासंद शशि थरूर सहित छह वरिष्ठ पत्रकारों के खिलाफ केस दर्ज
गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली ( Tractor rally)के दौरान दिल्ली में हुए उपद्रव के मामले में कांग्रेस सांसद शशि थरुर ( Congress MP Shashi Tharoor)सहित छह वरिष्ठ पत्रकारों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। ये केस उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में दर्ज किए है। इन सभी के खिलाफ देशद्रोह व शांति भंग करने, धार्मिक भावनाएं आहत करने तथा आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। वरिष्ठ पत्रकारों में राजदीप सरदेसाई, मृणाल पांडेय, जफर आगा, परेशनाथ, अनंत नाथ व विनोद जोश शामिल है।
यह भी पढ़ें: #AgriculturalLaws : पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने कृषि कानूनों के खिलाफ पारित किया प्रस्ताव
नोएडा के सेक्टर-20 थाना पुलिस ( Police)के अनुसार सुपरटेक केपटाउन निवासी अर्पित मिश्रा ने बताया कि दिल्ली में उपद्रव के दौरान कुछ लोगों ने अपमानजनक , गुमराह करने और उकसाने वाली खबर सोशल मीडिया पर प्रसारित की थी कि पुलिस ने ट्रैक्टर चालक किसान की गोलीमार कर हत्या कर दी है। इस तरह की झूठी सूचनाएं सुनियोजित षड़यंत्र के तहत प्रसारित हुई। प्रदर्शनकाकियों को भड़काने के लिए जानबूझकर ऐसा किया गया। इसी के चलते प्रदर्शकारी लाल किले कर पहुंच गए और वहां पर धार्मिक व अन्य झंडे लगा दिए। एडी,जीपी रणविजय सिह ने बताया कि अर्पित मिश्रा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है । फिलहाल जांच चल रही है।