-
Advertisement
बीजेपी एमएलए हंसराज पर युवती ने लगाए अश्लील चैट करने के आरोप , मामला दर्ज
FIR Against BJP MLA Hansraj: जिला चंबा के तहत चुराह से बीजेपी विधायक हंसराज (BJP MLA Hansraj)की मुश्किलें बढ़ने वाली है। विधायक के खिलाफ एक युवती से अश्लील चैट करने का आरोप लगाते हुए चंबा महिला थाने(Chamba Women Police Station) में मामला भी दर्ज करवाया है। इतना ही नहीं युवती ने विधायक से जान का खतरा बताते हुए कई अन्य आरोप भी लगाए हैं।
गत 9 अगस्त को पुलिस( Police) को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसके पिता बीजेपी के बूथ अध्यक्ष हैं और चुराह से बीजेपी विधायक हंसराज ने चैट पर उसे अपत्तिजनक शब्द कहें और न्यूड तस्वीरें मांगी। विधायक ने यह भी कहा कि जो बोलूंगा वो करना पड़ेगा। पीड़िता ने विधायक हंसराज पर धमकाने के आरोप भी लगाए हैं। शिकायत में ये भी कहा गया है कि विधायक ( MLA) के साथ कार्यकर्ता धमकाते हैं। साथ ही चैट डिलीट करने की धमकी देते हैं। साथ ही उसका एक मोबाइल फोन भी तोड़ दिया है। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता की शिकायत पर महिला पुलिस थाना चंबा में मामला दर्ज कर लिया गया है।