-
Advertisement
कुत्ते की डंडे से निर्मम पिटाई का वीडियो वायरल, डाक सेवक के खिलाफ मामला दर्ज
ऊना। हिमाचल में इन दिनों कुत्ते (Dog) की डंडे से पिटाई (Beating) का वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए डाक सेवक (Dak Sevak) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी डाक सेवक की पहचान दीपक राठी निवासी भिवानी हरियाणा के रूप में हुई है, जो कि पिछले कुछ समय से उपमंडल बंगाणा के कोहडरा डाकघर में बतौर डाकसेवक हैं।
यह भी पढ़ें: रौंगटे हो जाएंगे वीडियो देख खड़े- बुजुर्ग की घर बुलाकर की पिटाई, मुंह में ठूंसा लकड़ी का डंडा
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बंगाणा के तहत लठियाणी में एक कुत्ते की डंडे से पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा था। जिसको लेकर अरविंद कपिला निवासी कोहडऱा ने पुलिस में शिकायत (Complaint) दर्ज करवाई थी। जिसमें उन्होंने बताया कि 4 जून की दोपहर को अपनी गाड़ी में लठियाणी पहुंचा, तो देखा कि एक युवक सड़क किनारे कुत्ते की डंडों से पिटाई कर रहा है। अरविंद ने बताया कि कुत्ते के बेहोश होने के बाद भी युवक पिटाई करता रहा। युवक को कई बार ऐसा करने से रोका, लेकिन युवक ने मेरी बात अनसुनी कर दी। डीएसपी हैडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है। वहीं, डाक सेवक के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group