-
Advertisement
हिमाचल में अब तक 21.20 करोड़ की अवैध शराब सहित नशीले पदार्थ किए जब्त, नगदी भी पकड़ी
शिमला। हिमचाल में होने जा रहे विधानसभा चुनावों (Himachal Vidhan Sabha Election) के मद्देनजर पुलिस, आबकारी विभाग और आयकर विभाग अवैध शराब से लेकर नगदी के आदान प्रदान पर पैनी नजर बनाए हुए है। प्रदेश में विधानसभा चुनावों में पैसों और शराब का इस्तेमाल मतदान को प्रभावित करने के लिए ना हो, इसको लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) ने सख्त निर्देश दिए हैं। जिसके चलते पुलिस आबकारी विभाग प्रदेश भर में विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर शराब के साथ नगदी को जब्त कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस और आबकारी विभाग (Excise Department) अब तक कुल 21 करोड़ 20 लाख 9 हजार 640 रुपये मूल्य की अवैध शराब, नकदी, नशीले पदार्थ आदि जब्त कर चुका है तथा जुर्माना लगाया गया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: आबकारी विभाग ने पकड़ी 840 पेटी बीयर, पांच लाख कैश भी किया सीज
यह जानकारी निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि विधान सभा चुनावों के दृष्टिगत लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान पुलिस विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर की गई नाकाबंदी के दौरान 5 लाख रुपए की नकदी जबकि लगभग 1 लाख 90 हजार रुपए मूल्य की 1215.470लीटर अवैध अंग्रेजी एवं देशी शराब तथा बीयर जब्त की गई। उन्होंने बताया कि आयकर विभाग द्वारा की गई नाकाबंदी के दौरान लगभग दो करोड़ 16 लाख रुपये की नकदी तथा 44 लाख 11 हजार 232 रुपये मूल्य का सोना जब्त किया है। राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा 45 लाख 91 हजार 318 रुपये मूल्य की 20176.965 लीटर अवैध शराब भी जब्त की गई।अब तक विभिन्न विभागों द्वारा कुल 21 करोड़ 20 लाख 9 हजार 640 रुपये मूल्य की अवैध शराब, नकदी, नशीले पदार्थ आदि जब्त तथा जुर्माना लगाया गया है।