-
Advertisement
हिमाचलः वैन के अंदर लेकर जा रहे थे लकड़ी, वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया
मंडी। वन विभाग की टीम ( Forest department team ) ने देवदार की अवैध लकड़ी को पकड़ऩे में सफलता हासिल की है, देवदार की यह लकड़ी वैन के अंदर डालकर ले जाई जा रही थी। विभाग की टीम ने लकड़ी व वैन को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र पनारसा की टीम ने नगवाईं के पास नाका लगाया था, नाके के दौरान बालू से आ रही एक वैन को जैसे ही रोका तो गाड़ी के अंदर से देवदार के 6 स्लीपर बरामद किए गए।
यह भी पढ़ें-हिमाचल: जहरीली शराब मिलने के बाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 लोग चिट्टे संग धरे
टीम में शामिल वन परिक्षेत्र अधिकारी पनारसा अनू ठाकुर, वन खंड अधिकारी दुनीचंद, वन खंड अधिकारी राम लाल, वन रक्षक शशि कुमार, वन रक्षक नरेंद्र कुमार, वन रक्षक देवेंद्र कुमार व वन रक्षक दीपक कुमार शामिल थे। बरामद किए गए इन स्लीपरों की कीमत 32,000 रुपए आंकी गई है। आरोपी की पहचान धन देव निवासी गांव परौल डाकघर बालू तहसील औट जिला मंडी के रूप में हुई है। इस बारे में उप वन अरण्यापाल मंडल मंडी वासु डोगर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ औट थाना में आईपीसी की धारा 379 और वन अधिनियम 41, 42 के तहत मामला दर्ज करवा दिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।