- Advertisement -
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में लकड़ी तस्कर पकड़े गए हैं। वन विभाग की टीम ने बंगाणा उपमंडल के तहत पड़ते लमलैहड़ी गांव में नाकाबंदी के दौरान इन तस्करों को लकड़ी (Wood) सहित पकड़ा। तस्करों से पुलिस ने खैर की लकड़ी से भरा ट्रैक्टर जब्त किया है। वन विभाग की टीम ने इस संबंध में सदर पुलिस थाना की टीम को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद एएसआई कुलदीप कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक (Tractor Driver) के ब्यान लेने के बाद वन विभाग की तरफ से मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। आरोपित की पहचान सिकंदर सिंह निवासी गांव लमलैहड़ी के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग (Forest Department) की टीम ने उप वन राजिक वन परिक्षेत्र अधिकारी ऊना संजीव कुमार की अगुवाई में नाकाबंदी की हुई थी। लमलैहड़ी गांव में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कई वाहनों के दस्तावेज चैक किए। इस दौरान लकड़ी से लदा ट्रैक्टर-ट्राली को जांच के लिए रोका। वन विभाग की टीम ने जब ट्रैक्टर चालक से लकड़ी ले जाने के बारे में दस्तावेज दिखाने को कहा तो दस्तावेज नहीं दिखा पाया। इस पर टीम को संदेह हुआ कि इस खैर की लकड़ी को सरकारी भूमि से चोरी से काटा गया है। वहीं मौके पर सदर पुलिस थाना ऊना की टीम ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है। वहीं,वन विभाग के डीएफओ मृ़त्युंजय माधव ने कहा कि सरकारी वन क्षेत्र में लकड़ी की किसी तरह की चोरी नहीं होने दी जाएगी। वन विभाग की टीमें पूरे जिला में अपने अभियान में जुटी हुई है।
- Advertisement -