-
Advertisement
दिवाली के बाद टेंशन, CBSE जारी करेगा 10वीं-12वीं एग्जाम की डेटशीट
नई दिल्ली। इस साल कक्षा 10वीं और12वीं (10th And 12th Board) की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए दिवाली त्योहार (Diwali Festival) के अगले कुछ दिन मस्ती भरे हैं। लेकिन CBSE ने ऐलान कर दिया है कि दिवाली के बाद वह दोनों परीक्षाओं की डेटशीट (Date Sheet) जारी कर देगा। CBSE ने विंटर स्कूल की कक्षा 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। उम्मीद है कि CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट अगले हफ्ते के अंत तक जारी कर दे। स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से CBSE बोर्ड एग्जाम 2024 टाइमटेबल को डाउनलोड (Download) कर सकते हैं। बोर्ड ने अभी तक डेटशीट पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।
दो महीने पहले आती है डेटशीट
बीते सालों की बात करें तो अब तक CBSE, बोर्ड परीक्षा से लगभग 55 दिन पहले या दो महीने पहले बोर्ड परीक्षा का टाइमटेबल (Exams Time Table) जारी करता रहा है। ऐसे में पूरी संभावना है कि CBSE बोर्ड परीक्षा डेटशीट अगले हफ्ते तक जारी कर दी जाए। इस साल CBSE बोर्ड रिजल्ट के समय ही CBSE ने आगामी वर्ष की CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा तारीख का ऐलान कर दिया था। शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी, जो 10 अप्रैल 2024 तक चलेंगी। वहीं CBSE बोर्ड 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी 2024 से की जाएंगी।