-
Advertisement
CBSE School/ Himachal Govt| EducationSystem
हिमाचल प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। प्रदेश के 19 सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल अब सीबीएसई से औपचारिक रूप से संबद्ध हो गए हैं। 22 स्कूलों को इस माह के अंत तक संबद्धता प्राप्त हो जाएगी। इन स्कूलों ने एडवांस स्टेज पार कर ली है। हिमाचल अब उन अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल हो गया है, जिन्होंने सरकारी स्कूलों को राष्ट्रीय शैक्षणिक मानकों से जोड़ा है। हमीरपुर, सुन्नी, काजा (स्पीति), मढ़ी, भवारना, सरकाघाट, अर्की, धनेटा, सिहुंता, जंजैहली, करोट, बड़ा, तलाई, धर्मपुर, पोर्टमोर, पांवटा साहिब, कानम, हरोली और मंडी स्कूल को सीबीएसई से संबद्धता मिल गई है। प्रदेश में नए शैक्षणिक सत्र से 100 स्कूलों में सीबीएसई का पाठ्यक्रम पढ़ाया जाना है। 94 स्कूलों के संबद्धता से जुड़े सभी दस्तावेज सीबीएसई की वेबसाइट पर अपलोड हो चुके हैं। अमलैहड़, ममलीग, दाड़लाघाट, नौहराधार, नालागढ़, हटवार, सरस्वतीनगर, करसोग, भोरंज, अंब, रिकांगपिओ, सांगला, गलोड़, नादौन, बंजार, बिलासपुर, रामपुर, फतेहपुर, शाहपुर, चंबा, सतौन और दुलैहड़ स्कूल ने फर्स्ट लेवल स्क्रूटनी और पार्ट-बी सबमिशन के चरण पूरे कर लिए हैं। इस माह के अंत तक इन स्कूलों को भी सीबीएसई की संबद्धता मिल जाएगी।
