-
Advertisement
रक्षाबंधन पर भाई की कलाई पर सजी रेशम की डोरी तो आसमान में उड़ी पतंग की डोरी
नाहन। ऐतिहासिक शहर नाहन में रक्षाबंधन (Rakshabandhan) का पर्व अनूठे तरीके से मनाया गया। नाहन (Nahan) में रक्षाबंधन पर रेशम की डोरी के साथ पतंग की डोरी भाई-बहन के इस पवित्र रिश्ते में अपना विशेष स्थान रखती है। इस ऐतिहासिक शहर में रक्षा बंधन के साथ आसमान में पतंग उड़ाने( flying Kite) की परंपरा रियासत काल से चली आ रही है, जोकि आज भी जारी है। हालांकि समय के साथ-साथ पतंगबाजी में कुछ कमी जरूर आई हैं, लेकिन परंपरा आज भी कायम है। बरसों के चलते आ रहे भाई-बहन के पवित्र रिश्ते में यहां पतंग की डोरी ने भी अपनी पक्की जगह बना ली है। नाहन में रक्षा बंधन के दिन पहले भाईयों ने अपनी बहनों से राखी बंधवाई और बाद में घर की छत्तों पर जाकर पतंग उड़ानी शुरू किए। यह सिलसिला पूरा दिन जारी रहा।
शहर में रियासतकाल से ही पतंगबाजी की परंपरा चली आ रही है। सिरमौर जिला जब एक रियासत थी, उस समय सिरमौर रियासत के राजा भी रक्षा बंधन पर पतंगबाजी करते थे। यही नहीं रियासत के दौरान पतंगबाजी की प्रतियोगिताएं भी आयोजित होती थी। पतंगबाजी के दौरान जब एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति की पतंग को काटता, तो इस दौरान -बोलो बे छोकरो काटे ओये के जुमले गूंज रहे थे। यह जुमला पतंगबाजी की परंपरा की तरह बेहद पुराना है, जोकि आज भी कायम है। कुल मिलाकर रियाससतकाल से चली आ रही रक्षा बंधन पर्व पर पतंगबाजी की परंपरा शहर के लोग आज भी निभा रहे हैं। हालांकि इस बार कोरोना की वजह से थोड़ी कमी जरूर देखी गई, लेकिन फिर भी अधिकतर घरों की छतों पर युवाओं के साथ-साथ बच्चों के अलावा महिलाओं ने भी पतंगबाजी का खूब आनंद उठाया।
बहनों ने भाई की कलाई पर बांधा रेशम का धागा
कुल्लू में रक्षाबंधन का त्योहार पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने भाई की कलाई पर रंग बिरंगी राखी की डोर बांधकर उनकी लंबी आयु व खुशहाली की कामना की। महिलाएं सुबह-सुबह ही अपने भाईयों को राखी बांधने पहुंची। हलांकि इस दौरान बसों में तो ज्यादा भीड़ नहीं रही। कोरोना के चलते लोगों ने आने जाने के लिए अपने वाहन का इस्तेमाल किया।
विद्यार्थी परिषद ने पुलिस जवानों के साथ मनाया रक्षाबंधन
शिमला में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एचपीयू इकाई ने रक्षाबंधन का पावन पर्व हिमाचल प्रदेश पुलिस बालूगंज थाना के जवानों के साथ मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में जब हमारी पुलिस हमारी सेवा में अपने घरों से दूर हमारी रक्षा में तैनात है तो यह हमारा भी कर्तव्य बनता है की हम भी उन्हें परिवार भाव का बोध करवाएं तथा उनकी सेवाओं का सम्मान करें । इकाई अध्यक्ष विशाल वर्मा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद हर वर्ष ही समाज की सुरक्षा में तैनात ,देश की सुरक्षा में तैनात जवानों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मानती है।इसी सोच को लेकर आज विद्यार्थी परिषद की छात्रा कार्यकर्ताओं ने बालूगंज में पुलिस जवानों को राखी बांधकर कोरोना महामारी के दौरान अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं देने के लिए धन्यवाद भी किया।