-
Advertisement
खुशखबरी: 30 लाख सरकारी कर्मियों को #Bonus की सौगात: जानें किस तारीख तक मिलेगा
नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा 30 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली से पहले बोनस (Bonus) की सौगात देने का ऐलान किया गया है। केंद्रीय कैबिनेट ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए प्रॉडक्टिविटी और नॉन-प्रॉडक्टिविटी लिंक्ड बोनस को मंजूरी दे दी है। सरकार की इस घोषणा से 30 लाख 67 हजार नॉन-गजेटेड सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को फायदा होगा। इन कर्मचारियों को बोनस डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए तुरंत दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः जयराम सरकार ने बदले ये BDO, किसे कहां भेजा-जानिए
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट से जुड़े फैसले की जानकारी देते हुए कि सरकार के इस फैसले से सरकार के 30 लाख से अधिक गैर-राजपत्रित कर्मचारियों को फायदा होगा। इससे राजकोषीय खजाने पर 3,737 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। जावड़ेकर ने कहा कि कर्मचारियों को विजयादशमी से पहले प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजना के तहत एकल किस्त में बोनस दिया जाएगा।
विजयदशमी या दुर्गा पूजा से पहले ही शुरू हो जाएगा बोनस का भुगतान
जावड़ेकर ने कैबिनेट की निर्णय की जानकारी देते हुए आगे बताया कि विजयदशमी या दुर्गा पूजा से पहले ही 30 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 3737 करोड़ रुपए के बोनस का भुगतान तुरंत शुरू होगा। बता दें कि पिछले हफ्ते में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकार कर्मचारियों के लिए स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम की शुरुआत करने की घोषणा की थी। इसके जरिए कर्मचारी एडवांस में 10 हजार रुपए ले सकेंगे। बता दें कि कोविड 19 का अर्थव्यवस्था पर असर देखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्पेशल LTC कैश स्कीम का भी ऐलान किया है। इसका फायदा केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिलेगा। इस स्कीम में एलटीए के बदले कर्मचारियों को कैश वाउचर दिया जाएगा।