-
Advertisement
शिमला को कार्बन एमिशन कम करने का अनुदान दे केंद्र: मेयर सुरेंद्र चौहान
संजू/शिमला। शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान (Shimla Mayor Surendra Chauhan) ने कार्बन एमिशन (Carbon Emission) कम करने के ऐवज में शिमला को केंद्र सरकार से अनुदान की मांग की है। आपको बता दें कि शिमला को हिमाचल प्रदेश के सबसे साफ शहर (Cleanest City) का स्टेट अवॉर्ड मिला है। हालांकि, शहर की स्वच्छता रैंकिंग इस साल 56 से गिरकर 188 पर आ गई है।
सोमवार को मीडिया से मुखातिब सुरेंद्र चौहान ने कहा कि कार्बन एमिशन कम करने के लिए केंद्र से अनुदान शिमला शहर का हक है। उन्होंने बताया कि 16वें वित्त आयोग में इस अनुदान का प्रावधान करने की आवाज उठाई गई है। उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण में पहाड़ी और मैदानी शहरों के लिए एक जैसे मानक (Standard) रखने पर भी आपत्ति जताई। सुरेंद्र चौहान ने कहा कि शिमला जैसे पहाड़ी शहर में सफाई बंदोबस्त रखना अपने आप में बड़ी चुनौती है।
यह भी पढ़े:धर्मशाला की सुधीर की सौगात- सबसे ऊंचा तिरंगा और फिडलहैड लुंगड़ू स्कल्पचर
आम लोगों के जरूरतों के अनुसार होगा बजट
अपने कार्यकाल के पहले बजट (Budget) को लेकर मेयर ने कहा कि वह कोशिश करेंगे कि आने वाले बजट में शहर के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर बजट लाया जाए। उन्होंने कहा कि बजट में शहर की मूलभूत सुविधाओं, आम जनता और वृद्धों को ध्यान में रखते हुए बजट का लाया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group