-
Advertisement
केंद्र ने Himachal को दिए 500 वेंटिलेटर, कोरोना मरीजों के इलाज में मिलेगी मदद
शिमला। प्रदेश में कोरोना मरीजों (Corona patients) का इलाज करने के लिए अब वेंटिलेटरों( ventilators) की कमी आड़े नहीं आएगी। केंद्र सरकार ने हिमाचल को राहत देते हुए 500 वेंटिलेटर प्रदान किए हैं। यह जानकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान ने दी है। उन्होंने बताया कि केंद्र से प्रदेश को मिले 500 वेंटिलेटरों को प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों (Hospitals) में भेजा जा रहा है। अब अस्पतालों में वेंटिलेटर की कमी नहीं होगी और कोरोना मरीजों (Corona Patients) के इलाज में भी सुविधा होगी। केंद्र द्वारा प्रदान किए गए वेंटिलेटर में 178 ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर और अन्य आईसीयू वेंटिलेटर हैं जोकि प्रदेश सरकार को निशुल्क दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के Private College-Universities स्टूडेंट्स से सिर्फ ट्यूशन फीस ही वसूल सकेंगे
अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान ने बताया कि बीते दिनों सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी से वेंटिलेटर की कम उपलब्धता के बारे में चिंता जताई थी और प्रदेश को वेंटिलेटर उपलब्ध करवाने का आग्रह किया था। जिसके परिणामस्वरूप यह वेंटिलेटर आज हिमाचल को मिले हैं। यह वेंटिलेटर मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर में स्थापित किए जाएंगे। यह वेंटिलेटर एचएलएल के माध्यम से उपलब्ध करवाए गए हैं और भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड द्वारा बनाए गए हैं।