-
Advertisement
Central survey teams/Damage/flood
हिमाचल प्रदेश में त्रासदी से हुए नुकसान के आकलन के लिए केंद्रीय सर्वेक्षण टीम प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए पहुंच गई हैं। प्रदेश सरकार बाढ़ से सूबे में हुए नुकसान की रिपोर्ट केंद्रीय टीम के समक्ष रखेगी और केंद्र सरकार से राहत कार्यों के लिए प्रदेश को अधिक से अधिक आर्थिक सहायता की मांग की जाएगी। यह बात बुधवार को डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने अपने एक दिवसीय मंडी दौरे के दौरान सुंदरनगर में मीडिया से औपचारिक बातचीत के दौरान कही। वहीं मुकेश अग्निहोत्री ने केंद्रीय सर्वेक्षण टीम के साथ सुंदरनगर में एक बैठक कर प्रदेश में हुए नुकसान की स्थिति से भी अवगत करवाया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आई त्रासदी के कारण कुल्लू और मनाली में बहुत बड़ा नुकसान हुआ है।