-
Advertisement
हिमाचल: बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंची केंद्रीय टीम
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से हुए नुकसान (Damage from Natural Calamity) का जायजा लेने के लिए केंद्रीय टीम मंगलवार को यहां पहुंची। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (National Disaster Management Authority) के वित्तीय सलाहकार रविनेश कुमार की अगुवाई में 8 सदस्यीय टीम को केंद्र सरकार ने प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति का आंकलन करने को भेजा है। बुधवार से ये टीमें नुकसान का जायजा लेंगी और इस दौरान वहां के लोगों से मिलने के साथ स्थानीय प्रशासन से भी नुकसान का पूरा ब्यौरा लेगी। हिमाचल सरकार ने केंद्र सरकार से इस आपदा से राहत को राष्ट्रीय आपदा घोषित (National Calamity) कर 2000 करोड़ रुपये मांगे हैं।
यह भी पढ़े:हिमाचल: आपदा पर मुआवजा 4 से 10 गुना बढ़ा, सरकार ने बदला राहत मैन्यूअल
टीम में ये अधिकारी शामिल
8 सदस्यीय केंद्रीय टीम में महेश कुमार उप निदेशक व्यय विभाग, सुधीर भदौरिया निदेशक फसल, पीयूष रंजन निदेशक जलशक्ति, शैलेश कुमार निदेशक ग्रामीण विकास, अभिनव शुक्ला वैज्ञानिक नेशनल रिमोट सेंसिंग और आर के मीणा निदेशक केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय शामिल हैं। ये सभी 21 जुलाई तक प्रदेश में हुए नुकसान का जायजा लेंगे और 21 जुलाई को प्रदेश के मुख्य सचिव व अन्य अधिकारियों के साथ शिमला में बैठक करेंगे। प्रदेश में अभी तक बरसात के दौरान 8000 करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। इसमें से 4700 करोड़ रुपये के नुकसान का आंकलन कर लिया गया है।